Money Plant care in Summer season
Gardening का शौक रखने वालों के लिए गर्मी का मौसम महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि उन्हें पौधों की देख-रेख करने के लिए ज्यादा समय देना पड़ता है। और गर्मी में पौधों के खराब होने का खतरा भी ज्यादा होता है। ज्यादातर सभी लोग अपने पेड़-पौधो को हरा-भरा देखना पसंद करते हैं। गर्मियों के मौसम में गार्डनिंग करना आसान नहीं होता है। क्योंकि इस मौसम में आवश्यक बातों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। थोड़ी सी लापरवाही से पौधों को नुकसान पहुंच सकता है। आमतौर पर यह देखा जाता है कि गर्मी के दिनों में पानी की कमी होने से लोग पेड़-पौधों को खाद या फर्टिलाइजर देने का ध्यान नहीं दे पाते हैं। कम देखभाल में भी पौधे हरा-भरा रहें इसके लिए ज्यादातर लोग गार्डन एक्सपर्ट की सलाह लेते हैं। आज हम आपको इस video के माध्यम से बताने वाले है। कि गर्मियो के मौसम मे मनी प्लांट Money Plant की देखरेख care कैसे करे। और गर्मियो के मौसम मे कौन सी खाद्य Fertilizer दे। और गर्मियो मे Money Plant को कहां पर रखे। इस प्रकार की ढेरों जानकारी होगी इस video मे