Posts

Showing posts from December, 2021

दिसंबर माह में उगाए इन दस सब्जियों बड़ी आसानी से

Image
आज हम आपको इस वीडियो के माध्यम से दिसंबर माह में उगाई जाने वाली 10 ऐसी सब्जियों की जानकारी देने वाले हैं। जिन्हें आप अपने गमलों में या फिर जमीन के बगीचे में बड़ी आसानी से उगा सकते हैं।घर पर उगाई गई सब्जियां केमिकल फ्री जहर मुक्त होती हैं। और खाने में भी बहुत ही टेस्टी होती है। इसके अलावा हमें ताजा fresh सब्जियां खाने को मिलती है। तो आप इस वीडियो को बिना स्किप किए आखिर तक देखिए। और हमें कमेंट करके बताइए आपको यह वीडियो कैसी लगी।

चने की भाजी उगाए बिना मिट्टी के घर पर

Image
आज हम आपको इस वीडियो के माध्य चने की भाजी को बिना मिट्टी के पानी में grow करना बताएगें। अगर आप लोंग ताजा और कीटनाशक रहित चने की भाजी का आन्द लेना चाहते है। तो आपको उसे घर पर ही grow करना हो अगर आप लोग शरह मे रहते हो और चने की भाजी grow करना चाहते हो तो इस वीडियो को जरूर देखें ।

तुलसी जी को सूखने से कैसे बचाएं ।

Image
आज हम आपको इस वीडियो के माध्य से सर्दियों में तुलसी के पौधे की देखभाल करना बताएगें । अगर आपकी तुलसी जी सर्दियों में सूख रही हैं । तो क्या करना चाहिए ?