नींबू के पौधे की देखभाल / Lemon plant care tips
Home / fruits / Gardening / Lemon plants care tips in Hindi
Lemon plant care in pots in Hindi
नमस्कार ! अगर आप बागवानी के शौकीन हैं। तो आपने अपने बगीचे या फिर घर पर गमले में फल और फूल वाले पौधे तो जरूर लगायें होंगे। उन्हीं पौधों में से आपने कुछ पौधे नींबू के भी लगाए होंगे । नींबू बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाने वाला पौधा है। लेकिन आप में से बहुत सारे लोगों के यहां नींबू के पौधे पर फूल नहीं आता या फूल आता है। तो फल बनने से पहले ही गिर जाता है। यह नींबू के पौधे की सबसे बड़ी समस्या है। अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं। अगर आप अपने पौधे की सही से देखरेख करेंगे। नींबू में समय से खाद और पानी देंगे तो आपके नींबू के पौधे पर बड़ी मात्रा में फल और फूल आएंगे
आज हम जानने वाले हैं। अगर आपके नींबू के पौधे पर फल और फूल नहीं आ रहे हैं। तो आपको क्या करना चाहिए।
नींबू Lemon के पौधे के लिये खाद ➡️
ऑर्गेनिक खाद ➡️ गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, कंपोस्ट खाद, सरसों खली खाद, केंचुआ खाद
रासायनिक खाद ➡️ पोटोस, यूरिया, मैग्नीशियम सल्फेट, DAP, NPK आदि
कब और कैसे खाद fertilizer लगाएं नींबू के पौधे में ➡️
नींबू के पौधे को अधिक खाद की जरूरत नहीं होती है । बड़े नींबू के पौधे को 2 महीने में एक बार खाद की जरूरत होती है। नींबू के पौधे में कोई भी ऑर्गेनिक खाद दी जा सकती है। अगर आप अपने नींबू के पौधे में रासायनिक खाद का प्रयोग कर रहे हैं। तो इसका प्रयोग आपको बहुत ही सावधानी से करना है। क्योंकि आवश्यकता से अधिक रासायनिक खाद आपके नींबू के पौधे को खराब कर सकती है। या फिर नींबू का पौधा सूख भी सकता है। तो आपको अपने नींबू के पौधे में रासायनिक खादों का प्रयोग कम से कम करना है। ज्यादातर आपको अपने नींबू के पौधे में ऑर्गेनिक खादों का ही प्रयोग करना है। अगर आपके पास ऑर्गेनिक खाद नहीं है। तब आप रासायनिक खादों का प्रयोग कर सकती हैं। वह भी बहुत ही कम मात्रा में
नींबू के पौधे पर अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक और जून-जुलाई में फूल आता है।
नींबू के पौधे पर फूल आते समय किन किन बातों का ध्यान रखें ➡️
जब भी आपके नींबू के पौधे पर फूल आने लगे। तब आपको अपनी नींबू के पौधे में पानी अधिक नहीं देना है। पानी आपको सीमित मात्रा में ही देना है। जितनी नींबू के पौधे को पानी की जरूरत है। उतना ही आप को पानी देना है। अगर आप अपने नींबू के पौधे में अधिक पानी डाल देते हैं। तो आपके नींबू के पौधे पर जो फूल आए हुए हैं। वह सभी झड़ जाएंगे । तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है। कि आपको अपने नींबू के पौधे में सीमित मात्रा में ही पानी देना है। आपको अपने नींबू के पौधे में निराई गुड़ाई करके जरूरत के हिसाब से कोई भी ऑर्गेनिक खाद या फिर रासायनिक खाद का प्रयोग करना चाहिए। तो इस तरीके से आपके नींबू के पौधे के फूल झड़गे नहीं। नींबू के पौधे पर फूल आने के बाद 15 से 20 दिन बाद नींबू के पौधे पर फल भी बनने लगेंगे ।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे एक बार शेयर जरूर करें ।
Plant Fertilizer
ReplyDelete