बहुत ही आसानी से लगाएं ये 5 पौधे अपने घर पर ही

         Home / kitchen Gardening /

 अगर आप अपने घर में छोटा सा बगीचा रखने के  शौकीन है। तो बारिश का मौसम आपके लिए एकदम सही है। इस मौसम में आप बागवानी का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। इस बारिश में यदि आप अपने घर में किचन गार्डन तैयार कर लें तो बात ही कुछ अलग है।
                पुदीना , तुलसी, कड़ी पत्ता, मिर्च 
                  Tulsi plant care in hindi
तो आइए जानते हैं। कुछ ऐसे पौधों के बारे में जिन्हें आप अपनी किचन गार्डन में लगा सकते हैं। इन पौधों को लगाना काफी आसान है।

(1). धनिया / coriander : एक मुट्ठी आपको पुराने धनिये के बीज लेने हैं। और उन बीजों को किसी पत्थर की सहायताा से दो भागों में थोड़े लेना है। जब धनिये के बीच दो भागों में टूट जाएं। तो उन बीजों को आप किसी पॉट में या फिर क्यारियों में वो दीजिए

(2). पुदीना / mint : पुदीने को लगाना बहुत ही आसान है। पुदीने की पत्तियों को निकालकर बची हुई। जड़ों वाली डंडियों को आप अपने गमलों में या फिर क्यारियों में लगा दीजिए। बस कुछ ही दिनों में हरा भरा पोदीना आपके किचन गार्डन में खाने योग्य तैयार हो जााएगा।

(3). हरी मिर्च / chilli : मिर्च को आने के लिए आपको छायादार जगह की जरूरत होगी। अगर आपके किचन गार्डन में छायादार जगह नहीं है। तो आप ग्रीन नेट से छायादार जगह बना सकती हैं। सूखी मिर्च में से बीजों को निकालकर क्यारियों में या फिर गमलों में उन बीजों को बिखेर दीजिए बीज आपको ज्यादा गहराई में नहीं दबाना है। गमलों में या फिर क्यारियों में पानी छिड़काव विधि से देना है। बस कुछ ही दिनों में मिर्च की सीडलिंग तैयार हो जाएगी

(4). सौंफ : मसालों की रौनक सौंफ है। सौंफ को गाने के लिए एक आपको चौड़ा सा गमला लेना है। और उस गमले में आप सौंफ के बीज लगा दीजिए। और कुछ ही दिनों में आपके घर पर हरी भरी खुशबूदार सौंंफ तैयार हो जाएगी

(5). इसके अलावा आप अपने किचन गार्डन में अजवाइन, जीरा, तुलसी, (कड़ी पत्ता )मीठा नीम, जैसे पौधे आप अपनी का किचन गार्डन में बड़ी आसानी से उठा सकती हैं। पौधे छोटे हो या फिर बड़ी चाहें सब्जियों वाले या फिर फूलो वाली इनकी देखभाल बहुत जरूरी है। तभी आप अपनी किचन गार्डन में सब्जियों वाले पौधे और फूलों वाले पौधे बड़ी आसानी से उड़ा सकती हैं। पेड़ पौधों में सबसे जरूरी होता है। पौधों की देखभाल करना अगर हम पौधों की अच्छे से देखभाल कर लें। तो हम अपने घर पर कोई सा भी पौधा लगा सकती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाब की कलम लगाने का तरीका

How to grow Rose from cutting in rainy season

How to grow Vegetables from grow Bag