मिर्च के पौधे के लिए सबसे अच्छी खाद / Best fertilizer for chilli plant
Home / kitchen gardening / vegetable
मिर्च के पौधे में खाद देने का तरीका
मिर्च chilli को उगाना बड़ा ही आसान है। लेकिन मिर्च के पौधे पर मिर्च पैदा करना थोड़ा कठिन है। खासकर घर पे या फिर टेरिस पर और गमले में आज हम आपको बताएंगे मिर्च के पौधे में आपको कितनी खाद देनी है। और कब खाद देनी
खाद fertilizer
अगर आपने मिर्च का पौधा बीज से उगाया हुआ है। तो आप उस छोटे से मिर्च के पौधे को एक गमले से निकालकर दूसरे गमले में लगाने के 20 दिन बाद आप अपने मिर्च के पौधे में पहली बार कंपोस्ट खाद अपने मिर्च के पौधे में दे देनी चाहिए। मिर्च का पौधा शुरू में छोटा होता है। कम से कम 7 से 8 इंच का तब आपको मिर्च के पौधे में 20 ग्राम के करीब कंपोस्ट खाद देनी है। farming में हम DAP और NPK का प्रयोग करते हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि सब्जियां गाने में हमें केमिकल फर्टिलाइजर का प्रयोग ना करें। या बहुत ही कम करें। तो इसका जो दूसरा तरीका है। उसके लिए आप वर्मी कंपोस्ट और कंपोस्ट खाद मिर्च के पौधे में प्रॉपर तरीके से पहली बार देंगे। मिर्च रोपने के 20 दिन बाद इसके अलावा मिर्च के पौधे में खाद देते समय आपको एक बात का ध्यान रखना है। मिर्च के पौधे में खाद देते समय नमी होना बहुत ही जरूरी है। अगर आपके मिर्च के पौधे की मिट्टी सूखी हुई है। तो आप अपनी मिर्च के पौधे में पानी लगा दें। और उस गमले को आप 2 से 3 घंटे के लिए यूं ही छोड़ दें। जब 2 से 3 घंटे पूरे हो जाएं। तब आप अपने मिर्च के पौधे में फर्टिलाइजर दे सकती हैं। मिर्च के पौधे को फर्टिलाइजर के साथ ही साथ धूप की भी आवश्यकता होती है। तो आप अपनी मिर्च के पौधे को ऐसी जगह रखिए। जहां पर 3 से 4 घंटे की धूप आती हो। तो पहली बार हमने अपने मिर्च के पौधे में फ़र्टिलाइज़र दे दिया है। दूसरी बार आपको अपने मिर्च के पौधे में फर्टिलाइजर देना है। जब आपके मिर्च के पौधे पर फूल आने लगे तब आपको अपने मिर्च के पौधे में फ़र्टिलाइज़र देना है। फर्टिलाइजर के रूप में आप अपने मिर्च के पौधे में गोबर खाद दे सकते हैं। वर्मी कंपोस्ट या फिर कंपोस्ट इस बार आपको अपने मिर्च के पौधे में 50 ग्राम के करीब कंपोस्ट खाद देनी है। साथ ही साथ आप अपने मिर्च के पौधे की हर 15 दिन बाद गुड़ाई करते रहनी है। तो इस तरीके से आप अपने मिर्च के पौधे में खाद को दे सकते हैं। और आपके मिर्च के पौधे पर फल और फूल दोनों ही ज्यादा आने लगेंगे
Comments
Post a Comment