तुलसी को बीच से उगाने का सबसे आसान तरीका
Home / Grow tulsi plant from seeds / Gardening
तुलसी के बीज कैसे उगाएं / Grow tulsi plant from seeds
अगर बात की जाए औषधीय पौधे तुलसी की तो यह पौधा हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है। आज हम आपको इसे बीज से उगाना बताएंगे गमले में वो भी घर पर ही
तुलसी tulsi के बीज Seeds
सबसे पहले आपको तुलसी के पौधे पर जो मंजरी होती हैं। उन्हें कट कर लेना है। और 2दिन तक उन्हें धूप में सुखाने रख देना है। फिर आपको मंजरीयों को हाथों की मदद से उन्हें मसल देना है।
मिट्टी soil की तैयारी और गमला
तुलसी tulsi के बीज उगाने के लिए आपको 60 % मिट्टी लेनी है। 20% आपको गोबर खाद लेनी है। 20% आपको रेत लेना है। तीनों को आपस में अच्छे से मिक्स कर लेना है। फिर आपको कम से कम 6 इंच का मिट्टी का गमला लेना है। मिट्टी का गमला नहीं है तो आप प्लास्टिक का गमला ले सकते हैं। और सीमेंट का गमला भी ले सकते हैं। जरूरी नहीं है 6 इंच का ही गमला हो उससे बड़ा भी गमला आप ले सकते हैं । उस गमले में आपको मिट्टी के मिक्सर को अच्छै तरीके से भर लेना है। और फिर आपको मंजरीयों में से हमने जो काले काले बीज निकाले थे उन्हें आपको गमले में अच्छे तरीके से बिखेर देना है। और किसी स्प्रे बॉटल से पानी लगा देना है। उस गमले को आप ऐसी जगह रखिए आप पर बिल्कुल भी धूप नहीं आती हो जब 5 से 6 दिन बाद तुलसी के पौधे उगना शुरू हो जाएं फिर आपको गमले को 2 से 3 घंटे की धूप में रखना है। और गमले में अभी आपको सीमित मात्रा में ही पानी देना है। जब पौधे रिपोर्ट करने लायक हो जाएं तब आपको गमले को फुल सनलाइट में रख देना है। इस तरीके से आप अपने घर पर बहुत सारे तुलसी के पौधे उगा सकते हैं।
Comments
Post a Comment