हरी मिर्च घर पे कैसे उगाएं

           Home / kitchen Garden /
        How to grow chilli from seed

भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत में लगभग सभी लोगों को हरी मिर्च खाना पसंद करते हैं। पर आप चाहे तो अपनी किचन गार्डन में या फिर टेरिस पर हरी मिर्च के पौधे उगा सकते हैं। आप चाहे तो हरी मिर्च को अपने किचन गार्डन में या फिर टेरिस पर किसी गमले में या फिर कंटेनर में उगा सकते हैं। आज हम आपको हरी मिर्च के पौधों को उगाने के कुछ टिप्स बताने वाली हैं।
                         मिर्च / chilli 
            
       मिर्च के पौधे के लिए सबसे अच्छी उर्वरक खाद

(1). Chilli / मिर्च सबसे पहले आपको मिर्च की अच्छी क्वालिटी के बीज लेने है। आप चाहे तो सूखी हुई मिर्च में से मिर्च के बीज निकाल सकते हैं।

(2). अगर आपके पास जगह नहीं है। तो आप कोई भी गमला ले लीजिए या फिर कंटेनर और उस गमले में या कंटेनर में मिट्टी अच्छे से भर लीजिए। फिर उस कंटेनर में मिर्च के बीजों को 2 इंच गहरी मिट्टी में दबा दीजिए। फिर उस कंटेनर में छिड़काव विधि से भरपूर पानी दीजिये। कंटेनर में हमेशा ही हल्की-फुल्की नमी बनी रहनी चाहिए। और कुछ ही दिनों में मिर्च के बीज अंकुरित होना शुरू हो जाएंगे।

(3). जिस कंटेनर में हमने मिर्च की सीडलिंग तैयार की है। उस कंटेनर को आप ऐसी जगह रखिए। जहां पर तीन से 4 घंटे की धूप आती होती। पौधों को खाद और पानी की तरह ही धूप की भी आवश्यकता होती है। जिससे यह पौधे अच्छे से बड़ा हो सकेगा। और कुछ ही दिनों में आपके मिर्च के पौधे पर फल और फूल दोनों ही आने लगेंगे। तो आप इस तरीके से अपने किचन गार्डन में या फिर टेरिस पर बड़ी आसानी से हरी मिर्च के पौधे उगा सकती हैं।


Comments

Popular posts from this blog

गुलाब की कलम लगाने का तरीका

How to grow Rose from cutting in rainy season

How to grow Vegetables from grow Bag