तुलसी के पौधे की देखभाल
Home / Tulsi plant care / Gardening
तुलसी के पौधे की देखभाल/ Tulsi plant care
घर पर तुलसी/ tulsi का पौधा लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। इससे घर की शुद्धि होती है। यह घर के वातावरण को स्वच्छ और अच्छा रखता है। यह हमारी सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। सही देखभाल ना होने के कारण तुलसी का पौधा सूख जाता है। या फिर मुरझा जाता है। आइए जानते हैं कैसे करनी चाहिए तुलसी के पौधे की देखभाल
(1). घर की कच्ची जगह पर तुलसी/tulsi का पौधा लगाना चाहिए। जमीन पर इसकी जड़ें मजबूत रहती है। और जमीन पर तुलसी का पौधा बहुत ही तेजी से बढ़ने लगता है।
(2). तुलसी/tulsi plant के पौधे को ज्यादा धूप में ना रखें। इससे यह मुरझा जाता है। तुलसी के पौधे को कम से कम 2 से 3 घंटे की धूप मिलनी चाहिए। अगर सर्दी ज्यादा है तो कोशिश करें तुलसी के पौधे को छांव में रखने की या फिर तुलसी के पौधे को किसी पॉलिथीन से ढक दें।
(3). तुलसी के पौधे को आंगन के बीचो बीच रखने की बजाए किसी सुरक्षित स्थान पर रखें
(4). पौधों को जरूरत से ज्यादा पानी देने से भी यह गल जाता है। इस बात का ध्यान रखें के पानी सिर्फ उतना ही डालें जितनी पौधे को जरूरत हो ज्यादा पानी देने की वजह से पौधे की जड़ों को नुकसान पहुंचता है।
(5). तुलसी के पौधे को सीधी धूप में रखने से बेहतर है। कि इसे हल्की नेट से कवर कर दें। इससे पौधे को ज्यादा समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
(6). तुलसी के पौधे की समय-समय पर निराई गुड़ाई और सफाई कर देनी चाहिए। इससे मिट्टी में पोषक तत्वों की वृद्धि होती है।
(7). तुलसी के पौधे में बढ़िया किस्म की खाद डालने से भी इसे सुरक्षित रखा जा सकता है। तुलसी के पौधे में अच्छी किस्म की खाद डालने से पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होने लगती है
Comments
Post a Comment