How to grow curry Leaf plant from cutting in hindi // कटिंग से लगाए कड़ी पत्ता/मीठा नीम
Home / kitchen gardening / How to grow carry leaves plant from cutting
कड़ी पत्ते को कटिंग से उगाने का तरीका
How to carry leves plant from cutting
सबसे पहले आपको एक कड़ी पत्ते की लंबी कटिंग लेनी है। उस कटिंग में से आपको छोटी-छोटी कटिंग तैयार कर लेनी है। कम से कम 6 इंच की कटिंग और उन कटिंग को आपको 45 डिग्री के एंगल से कट करना है।
मिट्टी की तैयारी
आपको अपने बगीचे की मिट्टी 80% लेनी है। और उस मिट्टी में आपको 20% गोबर खाद या फिर वर्मी कंपोस्ट मिक्स कर लेनी है। मिट्टी और गोबर खाद का रेशियो आपको 80 और 20 का रखना है।
गमला
कड़ी पत्ता / curry leaves cutting की कटिंग को लगाने के लिए सबसे अच्छा गमला मिट्टी का माना गया है। अगर आपके पास मिट्टी का गमला नहीं है। तो आप सीमेंट का गमला ले सकती हैं। प्लास्टिक का गमला ले सकते हैं।
कड़ी पत्ते की कटिंग को लगाने का तरीका
गमले में आपको मिट्टी अच्छे से भर दे नहीं हैं। और किसी लकड़ी की सहायता से उस मिट्टी में आपको दो होल बनाने हैं। और उस होल में आपको कड़ी पत्ते की कटिंग लगा दे ही हैं। फिर उस गमले में भरपूर पानी देना है। और उस गमले को आपको ऐसी जगह रखना है जहां पर बिल्कुल भी धूप नहीं आती हो कम से कम 8 दिन के लिए जब उस कटिंग में छोटी-छोटी पत्तियां निकलना स्टार्ट हो जाएं। फिर आप उस गमले को 2 से 3 घंटे की धूप में रख सकते हैं। तो इस तरीके से आप अपने घर पर कड़ी पत्ता को कटिंग से बहुत ही आसान तरीके से लगा सकते हैं। अगली पोस्ट में हम आपको कड़ी पत्ता को बीज से उगाना बताएंगे। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को एक बार लाइक कीजिए और शेयर कीजिए।
Comments
Post a Comment