How to grow Bean vegetable at home // छत पर सेम उगाने की अनोखी तकनीक
Home / Kitchen Gardening /vegetable How to Grow Green Bean vegetable at home सेम बहुत ही पॉपुलर सब्जी है। अगर आप सेम की सब्जी का सही स्वाद लेना चाहती हैं। तो सेम का ताजा होना बहुत जरूरी है। आज हम आपको घर की छत पर सेम को उगाने की पूरी जानकारी देंगे। जिससे आप अपने घर की छत पर सेम उगा सकें । अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आये तो आप इसे दूसरे लोगों के साथ शेयर जरूर करें। Grow Beans seeds सेम Bean उगाने का सही समय - सेम एक ऐसी सब्जी है। सेम संसार के प्रायः सभी भागों में उगाई जाती है। सेम ठंडी जलवायु की फसल है। सेम को बीच से उगाने का सही समय जून - जुलाई सेम को बीज से उगाने के लिए न्यूनतम तापमान 15° और अधिकतम तापमा 22° आवश्यक होता है। सेम के बीज seeds लगाना सेम के बीज उगाना बहुत ही आसान है। सेम के बीज बहुत तेजी से अंकुरित हो जाते हैं। आप जब भी सेम के बीज उगाना चाहे। उससे पहले बीज लगाने के लियें मिट्टी की तैयारी कर ले। सब्जियों vegetable के बीज उगाने के लिए साधारण किस्म की मिट्टी ही काफी अच्छी रहती है। इसके लिए आप अपने बगीचे की मिट्टी (70%) मिट्टी 30% खाद) ले