गुलाब की कलम लगाने का तरीका
Home / Grow Rose from cutting / Gardening How to grow Rose from cutting in Hindi ऐसे लगाएं गुलाब की कटिंग (कलम) को गमले में गुलाब Rose को फूलों flowers का राजा कहा जाता है। गुलाब एक ऐसा पौधा है। जो पूरे साल फूल देता है। लेकिन सर्दियों के सीजन में गुलाब का पौधा फूलों से भरा रहता है। और काफी सुंदर भी लगता है। दूसरे अन्य फूलों की तुलना में गुलाब को अधिक महत्व दिया गया है। गुलाब के फूलों को पूजा एवं फूल माला, गुलदस्ते बनाने के उपयोग में लिया जाता है।गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है । आज हम आपको गुलाब को कटिंग से लगाना बताएंगे वैसे तो गुलाब को बीज से भी उगाया जा सकता है। गुलाब को बीच से उगाने में काफी समय लगता है। लेकिन गुलाब कटिंग से जल्दी उग जाता है। गुलाब को कटिंग से लगाते समय वातावरण का ठंडा होना जरूरी है। गुलाब को बरसात के सीजन में भी कटिंग से उगाया जा सकता है। गुलाब की कटिंग लगाने के लिए मिट्टी तैयार कैसे करें। Gulaab ke paudhe se jyaada phool kaise paayen (1) मिट
Comments
Post a Comment